Maafi Shayari No. 1 :
Maafi Shayari :
Rishton में दूरियां toh आती-जाती रहती हैं,
फिर भी dosti दिलो को mila देती है,
वो dosti ही क्या जिसमे narazgi न हो,
पर सच्ची दोस्ती doston को mana ही लेती है।
Maafi Shayari No. 2 :
Sorry कहने ka मतलब है,
कि आपके लिए dil में pyaar है,
अब jaldi से हमे maaf कर दो ऐ सनम,
Sunaa है आप bahut समझदार हैं।
Maafi Shayari No. 3 :
Aap मुस्कुराते हुए ही acche लगते हो,
Aap हमेशा aise ही मुस्कुराया करो,
Mazza आता है hamein आपको सताने में,
Magar आप रूठकर maan जाया करो।
Maafi Shayari No. 4 :
Bahut उदास है कोई शख्स tere जाने से,
हो सके तो laut के आजा किसी bahane से,
तू लाख khafa हो पर एक बार तो dekh ले,
Koi बिखर गया है तेरे rooth जाने से।
Maafi Shayari No. 5 :
Rooth कर हमसे यूँ durr जा बैठे हैं कहीं,
उनकी yaade सता रही हमे हर waqt यूँ ही,
Koi उनसे hamari खता तो पूछ कर आये,
Hum सर झुकाए intezaar में बैठे हैं यूँ ही।
Shayari No. 6 :
Aaj मैंने खुद से एक vaada किया है,
Maafi मंगुगा तुझसे तुझे ruswaa किया है,
Har मोड़ पर रहूँगा मैं tere साथ साथ,
Anjaane में मैंने तुझको बहुत dard दिया है।
Shayari No. 7 :
इस kadar मेरी mohabaat का इम्तिहान तो न लीजिये,
Naraaz हो क्यों ये तो बता dijiye,
Maaf कर दो गर हो गयी है humse कोई भूल,
पर aise दूर जा के saja तो न दीजिये।
Shayari No. 8 :
Hum से कोई गिला हो जाये तो sorry,
Aapko याद न कर पाए तो sorry,
बैसे dil से aapko भूलेंगे नहीं ,
पर hamari धड़कन ही रुक जाए तो sorry…
Shayari No. 9 :
तुम duaa हो मेरी sadaa के लिए,
मैं zinda हूँ तुम्हारी duaa के लिए,
कर leena लाख shikwaa हमसे,
Magar कभी खफा न होना khuda के लिए।
Shayari No. 10 :
Aasmaan वीरान hain,
Taare भी हैरान hain,
Maaf कर दे meri चाँदनी,
Dekh तेरा चाँद कितना pareshan है।
Shayari No. 11 :
हर waqt तुमको yaad करता हूँ,
हद से jayada तुम्हे प्यार karta हूँ,
क्यों tum मुझसे khafa बैठे हो,
मैं एक tumhi पर तो marta हूँ।
Shayari No. 12 :
Kab तक रह पाओगे aakhir यूँ दूर हमसे,
Milna पड़ेगा कभी न kabhi जरुर हमसे,
Nazre चुराने वाले ये बेरुखी है kaisi,
कह दो agar हुआ है koi कसूर हमसे।
आप ने बहुत ही अच्छी शायरी लिखी है। धन्यवाद