Khayal Shayari No. 1:
Khayal Shayari :
तू मुझे मिला नहीं फिर ये Khayal क्यों है ,
Tanhai में शामिल तेरा साथ क्यों है ,
Sanson से भी आती है हर पल तेरी सदा ,
तू सिर्फ मेरा हैं फिर दिल Bekaraar क्यों हैं ।

Khayal Shayari No. 2:
Zindagi जैसी भी हो तेरे संग अच्छी लगती है ,
राह जैसी भी हो तेरे संग Sachai लगती है ,
जब देखता हैं तू Pyaar से मेरी तरफ ,
मुझे मेरे Chehre की मुस्कुराहट अच्छी लगती है ।
Shayari No. 3:
जिस रात मेरे Sapne में तू आता है ,
सारा दिन Bechaini में निकाल जाता है ,
Tasalli होती है मन को कोई तो है अपना ,
जो चुपके से आ कर मेरे Khwab सजाता है ।
Shayari No. 4:
ना रूठा हूं किसी से ना Manaya जाता हूं ,
सिर्फ हर बात के लिए Zimmedaar ठहराया जाता हूं ,
मेरे bardasht की हद तो देखो ,
जितना सहता हूं उतना Sataya जाता हूं ।
Shayari No. 5:
Kyon ज़िन्दगी का सफर आसान नहीं होता ,
kyon हर रास्ते पे तेरा साथ नहीं होता ,
हर मोड़ पे मिल जाती है tanhai मुझसे ,
Kyon तेरा साया मेरे साथ नहीं होता ।
Shayari No. 6:
Ruswaiyon का खौफ है वरना ,
तू मेरा है ये Charcha आम हो जाए ,
दूब जाए तू मेरे Pyaar में इस तरह ,
Duniya को मेरी किस्मत पे रश्क आ जाए ।
i love this greatest post
Muchos Gracias for your blog article. Thanks Again. Celle Gabie Maggs
Perfectly composed content material , thanks for information . Karole Britt Eldwin