Judaii Shayari No. 1 :
Judaii Shayari :
आपकी aahat दिल को बेकरार karti है,
Nazar तलाश आपको बार-बार karti है,
गिला नहीं जो हम हैं kitne दूर aapse,
Hamari तो जुदाई भी आपसे pyaar करती है।
Judaii Shayari No. 2 :
Dil को मेरे ये aahsas भी नहीं है,
कि अब मेरा yaar मेरे paas नहीं है,
उसकी judaii ने वो jakhm दिया हमें,
Zinda भी न रहे और laash भी नहीं है।
Judaii Shayari No. 3 :
उसकी judaii में आज yaade तड़पाती हैं,
Yaad में उसकी अब तो raate गुजर जाती हैं,
कभी neend नहीं aati है आँखों में,
तो कभी neend से आँखें ही मुकर jaati हैं।
Judaii Shayari No. 4 :
Usko चाहा पर izhaar करना नहीं आया;
कट गई umar हमें प्यार karna नहीं आया;
उसने kuch माँगा भी तो मांगी judaii;
और हमें inkaar करना नहीं aaya…

Judaii Shayari No. 5 :
Zindagi में मोहब्बत की judaii होती है
कभी कभी pyaar में bewafai होती है
Hamari तरफ haath बढ़ा के तो देखो
Dosti में कितनी सच्चाई hoti है
Shayari No. 6 :
Kaash यह जालिम judaii न होती!
ऐ khuda तूने यह cheez बनायीं न होती!
न हम unse मिलते न pyaar होता!
Zindagi जो अपनी थी वो परायी न hoti..!
Shayari No. 7 :
हर mulaaqat पर वक्तका तकाज़ा hoga
हर yaad पे दिल का dard ताजा हुआ
सुनी थी sirf हमने गज़लों मे judaii की बातें
अब khud पे बीती तो हकीकत का andaaz हुआ
Shayari No. 8 :
Teri हर अदा mohabaat सी लगती है
एक पल की judaii मुद्दत सी lagti है
Pehle नही सोचा था अब sochne लगे है
हम zindagi के हर लम्हों में तेरी jarurat सी लगती है

Shayari No. 9 :
Dosto की judaii का गम ना करना,
दुर रहो तो भी dosti कम ना karna,
अगर मिले zindagi के किसी मोड पर hum,
तो हमे देख कर apni आँखे band ना करना।
Shayari No. 10 :
तू kyun जाने क्या है tanhaii,
इस टूटे dil से पूछ क्या है judaii…
bewafaii का इल्ज़ाम न दे jaalim,
इस waqt से पूछ किस वक़्त तेरी याद ना aae…!!!
Shayari No. 11 :
हर kadam पे आपका aahsaas चाहिए,
मुझे aapka साथ अपने paas चाहिए,
Rabb भी रो पड़े हमारी judaii से,
Aisa एक rishta ख़ास चाहिए
Shayari No. 12 :
Akela सा mehsoos करो जब tanhaii में
याद hamari जब आये तुम्हें judaii मे
Mehsoos करना tmhare ही पास हू मैं
जब chaahe देख लेना मुझे aapni परछाई में।
