Breakup Shayari 1 :
Breakup Shayari :
वही फिर मुझे yaad आने लगे हैं
जिन्हें भूलने में jamane लगे हैं
सुना है हमें वो bhulaane लगे हैं
तो क्या हम उन्हें yaad आने लगे हैं
ये कहना था उनसे mohabbat है मुझको
ये kehne में मुझको जमाने लगे हैं
कयामत यक़ीनन kareeb आ गई है
‘खु़मार’ अब तो masjid में जाने लगे हैं

Breakup Shayari 2 :
जाने लागे जब वो chhod के दामन मेरा,
टूटे हुए dil ने एक हिमाक़त कर दी,
सोचा था कि chupa लेंगे ग़म अपना,
मगर कमबख्त aankhon ने बगावत कर दी।

Breakup Shayari 3 :
मुझे इन पत्थरों से khauf न होता,
अगर शीशे का मेरा ghar न होता,
यकीनन मैं भी खेलता ishq की बाज़ी,
अगर दिल tootne का डर न होता।

Breakup Shayari 4 :
ज़िंदगी से क्यूँ rooth गए हो तुम,
इतने maayus क्यूँ हो गए हो तुम,
जरूर तुम्हारा किसी ने dil तोड़ा है,
जो इतने beparwaah हो गए हो तुम।

Breakup Shayari 5 :
Iraadon में अभी भी क्यों इतनी जान बाकी है,
तेरे किये वादों का imtehaan अभी बाकी है,
अधूरी क्यों रह गयी तुम्हारी यह berukhi,
अभी dil के हर टुकड़े में तेरा नाम बाकी है।

Shayari 6 :
जब pyar नहीं है तो भुला क्यों नहीं देते,
खत किसलिए रखे हैं jala क्यों नहीं देते,
किस वास्ते लिखा है hatheli पे मेरा नाम,
मैं हर्फ़ galat हूँ तो मिटा क्यों नहीं देते।
Shayari 7 :
ये हकीक़त है कि होता है असर baato में,
तुम भी khul जाओगे दो-चार मुलक़ातों में,
तुम से सदियों की wafaon का कोई नाता न था,
तुम से मिलने की लकीरें थीं मेरे haathon में।
Shayari 8 :
कोई ehsaan करदे मुझपे इतना सा bata कर,
bhulaya कैसे जाता है dil तोड़ने वाले को।
Shayari 9 :
कोई ilzaam रह गया है तो वो भी दे दो,
पहले भी बुरे थे हम अब thode और सही।
Shayari 10 :
maloom जो होता हमें अंजाम-ए-मोहब्बत,
लेते न कभी bhool के हम नाम-ए-मोहब्बत।
Read more:
Breakup shayari 1
IF you are not satisfied with this content so you can check another oneCLICK HEREblessed by WAHH SHAYARI